हमारे साथ जो भी घटना घटित हो रही है उसके पीछे कोई न कोई कारण जरुर है
चाहे कुछ भी हो कोई न कोई कारण जरुर है एक उदाहरण से समझते हैं –
बारिश का मोसम है आप रोड में जा रहे हैं कीचड़ से बचते बचते पूरी तरह SAFTY के साथ , अचानक आपके बगल से बिना हार्न बजाए कोई गाडी या कार गुजरता है जिससे कीचड़ आपके कपडे में छिटक जाता है और आप गुस्सा हो जाते है ये क्यों हुआ ? ये तो CONFIRM है कि किसी REASON के बिना ये नहीं रहा होगा | वो कार २० सेकंड बाद भी आ सकती थी लेकिन वो उसी टाइम आई तो ये या तो आपका कर्म होगा या फिर कार ड्राईवर का नया कर्म बना होगा BUT MEJORITY CHANCE यही होगा कि उसका आपके साथ कोई न कोई कार्मिक CONNECTION जरुर था जो कि CLEAR हो गया |
तो अगर इस तरह कि कोई भी घटना होती है तो गुस्सा होने के बजाए उपरवाले का शुक्रिया/धन्यवाद कीजिए कि आपके कर्म CLEAR हो गए | आपके कर्म का फल देने के लिए किसी भी व्यक्ति , वस्तु , जीव SITUATION को निमित बनाया जा सकता है |
तो दोस्तों अपने सारे कर्मो पर ध्यान दीजिए कि आप किस समय परकौन सा कर्म कर रहे हैं|
तो दोस्तों अपना समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् |
आपका दिन सुभ हो |